वर्डप्रेस क्या है | WordPress Kya Hai In Hindi ?

WORDPRESS KYA HAI_HINDI_ME_TECH_TALK

आज हम इस ब्लॉग में जान ने की कोशिश करेनेग की WordPress Kya Hai , वर्डप्रेस क फीचर्स और  भी वर्डप्रेस से जुडी हुई महत्पूर्ण जानकारी। 

WordPress एक बहुत ही ज्यादा जानी-मानी और शक्तिशाली कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है जो कि हम सभी को मदद करता है एक बहुत ही खूबसूरत और FUNCTIONAL वेबसाइट आसानी से बनाने में.

आज की डिजिटल दुनिया में सभी  बिजनेस को अपनी एक ऑनलाइन प्रेजेंस बनानी है और ऑनलाइन आकर अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ानी है, अपने प्रोडक्ट को सेल करना है, और अपने competitor को पीछे छोड़ना है. इसके लिए सबसे बेस्ट वर्डप्रेस का सीएमएस (CMS) है.

वर्डप्रेस का इतिहास  | History Of WordPress

शुरुआत में वर्डप्रेस (WordPress) प्लेटफार्म सिर्फ ब्लॉगिंग करने के लिए बनाया गया था, लेकिन  समय के साथ इसने अपने आप को Update और चेंज किया और आज एक बहोत भी जाना मन सीएमएस बन गया है.
आज की तारीख में वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने क लिए सबसे ज़्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म है जो की समय और मार्किट की डिमांड क हिसाब से आपने आप को चेंज और अपडेट कर रहा है। 

वर्डप्रेस के की फीचर्स क्या हैं ? | Features Of WordPress

वर्डप्रेस का उपयोग करने और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के बहुत ही ज्यादा लाभ है क्योंकि, वर्डप्रेस बहुत ही साधारण इंटरफेस के साथ-साथ आपको हर तरीके का कस्टमाइजेशन ऑप्शन आपकी जरूरत के हिसाब से प्रोवाइड करता है.

इसके अलावा वर्डप्रेस आपको डिफरेंट तरीके के Plugins प्रोवाइड करता है, जिससे कि आपकी Website और ज्यादा शक्तिशाली हो जाती है. 

वर्डप्रेस और अन्य वेबसाइट CMS में तुलना   | WordPress Vs Other CMS

अगर हम दूसरे सीएमएस CMS और WordPress की तुलना करें तो अन्य CMS के मुकाबले वर्डप्रेस आज के दौर में सबसे ज्यादा प्रचलित है, क्योंकि यह आपकी ज़रूरत  के हिसाब से आपको हर तरीके का प्लगइन (Plugin) और  कस्टमाइजेशन ऑप्शंस प्रदान करता है.

वर्डप्रेस की इंस्टालेशन प्रोसेस क्या है | WordPress Installation Process

किसी भी अन्य  CMS के मुकाबले वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना बहुत ही ज्यादाआसान है, कोई भी इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकता है.

आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ एक डोमेन नेम (Domain) और एक होस्टिंग(Hosting) प्रोवाइडर चाहिए. जिसके बाद आप कोई भी Pre-build theme वर्डप्रेस पर अपलोड कर सकते हैं , या अपनी आवश्यकता  के हिसाब से वेबसाइट को कस्टम तरीके से बना सकते हैं.

थीम सिलेक्शन  | Theme Selection

अपने बिजनेस और आवश्यकता  के हिसाब से वर्डप्रेस की थीम को चुना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. एक अच्छी थीम आपका बिजनेस को और आपकी वेबसाइट को और ज्यादा खूबसूरत तरीके से आपका यूजर को दिखती है, इसके लिए आपको कोई भी मनपसंद की थीम (Theme) चुन्नी होगी.

वर्डप्रेस वेबसाइट क अंदर की कुछ महत्पूर्ण फीचर्स   :

प्लगइन and एक्सटेंशन (Plug-in & Extensions)

WordPress आपको आपकी ज़रूरत क हिसाब से तरह तरह के एक्सटेंशन (Extensions) और प्लगइन (Plugin) प्रोवाइड करता है, जो कि आपकी वेबसाइट को और भी ज्यादा शक्तिशाली और इस्तेमाल करने में और भी ज्यादा आसान बनाता है.

इन प्लगइन और एक्सटेंशन के इस्तेमाल से आप अपनी वेबसाइट को कस्टम तरीके से बना सकते हैं, और एक बहुत ही अच्छा लुक दे सकते हैं.

कंटेंट क्रिएशन फीचर  (Content Creation Feature)

आप वर्डप्रेस की वेबसाइट में बहुत ही आसानी से कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, आप वर्डप्रेस में बहुत ही सरल तरीके से कंटेंट लिख सकते हैं और मीडिया यानी की इमेज और वीडियो को भी अपने तरीके से Add कर सकते हैं.

वर्डप्रेस एसईओ फीचर्स (WordPress SEO Feature)

किसी भी वेबसाइट का सर्च इंजन फ्रेंडली होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए वर्डप्रेस का जो सीएमएस (CMS) है, वह ऑलरेडी सर्च इंजन फ्रेंडली सीएमएस है जिस पर आप आराम से एसईओ (SEO ) करकेअपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए तैयार कर सकते हैं.

सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features)

वर्डप्रेस आपको सुरक्षा प्रदान करता है. आप वर्डप्रेस में कुछ सिक्योरिटी प्लगिंस का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को सुरक्षित कर सकते हैं.

मोबाइल रेस्पोंसिवेनेस्स  (Mobile Responsiveness Features)

आज के दौर में 30% यूजर या कस्टमर मोबाइल से ही वेबसाइट को पढ़ने या कोई भी प्रोडक्ट को परचेस करना चाहते हैं.

इसके लिए वर्डप्रेस बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सीएमएस (CMS) माना  गया है  है. यह आपको मोबाइल रेस्पॉन्सिव फीचर (Mobile Responsiveness) भी प्रदान करता है और आप वर्डप्रेस की वेबसाइट को इजीली मोबाइल फ्रेंडली  बना भी सकते हैं जिससे कि किसी भी मोबाइल पर वह बहुत आसानी से खुल जाती है.

वर्डप्रेस से पैसे कैसे कमाए ? Online Earning With WordPress

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट से आसानी से Online Earning कर के पैसा कमा सकते हैं. आप अपनी वेबसाइट पर कुछ अच्छे-अच्छे यूनीक कंटेंट लिख सकते हैं और अपनी वेबसाइट का SEO कर सकते हैं, जिससे कि आने वाले टाइम में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा और गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) की मदद से आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. 

WordPress Kya Hai Aur WordPress Se Related Imp FA-Questions

Q 1 वर्डप्रेस का उपयोग करने के लिए कितनी तकनीकी ज्ञान चाहिए ?

वर्डप्रेस का उपयोग करने और वर्डप्रेस पर अपनी एक वेबसाइट बनाने के लिए कोई विशेष तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप थोड़ी सी नॉलेज लेकर या किसी भी अच्छे वर्डप्रेस के ब्लॉग को पढ़कर या यूट्यूब (YouTube)से वर्डप्रेस की वीडियो को देखकर आराम से एक अच्छी वर्ड प्रेस वेबसाइट बना सकते हैं.

    Q 2 क्या वर्डप्रेस सीखना मुश्किल है ? 

    वर्डप्रेस वेबसाइट को सिखाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. आप आसानी से इसे ऑनलाइन ब्लॉक पढ़कर या यूट्यूब वीडियो की मदद से सीख सकते हैं और एक बेहतरीन वर्डप्रेस की वेबसाइट अपने लिए बना सकते हैं.

    Q 3 क्या आप वर्डप्रेस वेबसाइट को स्वयं से होस्ट कर सकते हैं?

    हां, आप अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट को खुद से ही होस्ट कर सकते हैं, आपको बस वर्डप्रेस की वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन (Domain) परचेज करना है और एक अच्छी होस्टिंग (Hosting) की वेबसाइट से जैसे कि होस्टिंगर (Hostinger) , (HostGator) इत्यादि से आपको होस्टिंग परचेस कर लेनी है और किसी भी अच्छे युटुब ट्यूटोरियल (Youtube Tutorial) की मदद से आप अपनी वेबसाइट को host कर सकते हैं.

    Q 4 क्या वर्डप्रेस से ई–कॉमर्स साइट बना सकता है?

    जी हां, आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट आराम से बना सकते हैं. इसके लिए वर्डप्रेस के अंदर ही डिफरेंट प्लगइन (Plugin) उपलब्ध है जिनकी मदद से आप उसमे ई-कॉमर्स के फीचर ऐड कर सकते हैं.

    Q 5 क्या वर्डप्रेस अच्छा और दूसरे CMS से बेहतर है ?

    वर्डप्रेस को किसी भी अन्य सीएमएस (CMS) से बेहतर माना जाता है, क्योंकि वर्डप्रेस की वेबसाइट को बनाना ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता और दूसरा की वर्डप्रेस की वेबसाइट को बनाना काफी आसान है इसलिए अन्य वेबसाइट के मुकाबले WordPress सीएमएस (CMS) को बेहतर माना जाता है.

    में आशा करता हु की आपको वर्डप्रेस का बेसिक इस ब्लॉग के द्वारा पता चल गया होगा कि WordPress Kya Hai , इसके फीचर्स क्या हैं , इत्यादि .

    हमारे  इस ब्लॉग को पढ़ने क लिए आपका धन्यवाद. 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *