नमस्ते दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Top Facebook Ads Interview Questions के बारे में. अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में इंटरेस्ट रखते हैं, और फेसबुक ADs में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह Facebook Ads Interview Questions आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं. आपको इन questions और उनके answers को इंटरव्यू से पहले अच्छे से पढ़ लेना है, याद कर लेना है. जिससे कि आपका इंटरव्यू बहुत ही अच्छा जाएगा क्योंकि हमने यह questions इस तरीके से डिजाइन किए हैं कि, इसमें बेसिक से एडवांस लेवल तक के सारे इंटरव्यू के questions include गए हैं. तो चलिए लिए अब हम अपना आज का आर्टिकल शुरू करते हैं.
Table of Contents
Facebook Ads Interview Questions and Answers
1. फेसबुक एड्स क्या है ? What are Facebook Ads?
Answer: फेसबुक ADs एक तरह के पेड ADs हैं जिनके द्वारा हम अपनी कोई भी सर्विसेज, प्रोडक्ट या बिज़नेस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ADs चला कर प्रमोट कर सकते हैं.
2. बूस्टेड (Boosted) पोस्ट और फेसबुक एड्स में क्या अंतर है?
Answer: बूस्टेड पोस्ट एक तरह का सिंपल तरीका है प्रमोशन करने का आपने ही फेसबुक पेज से. लेकिन दूसरी तरफ फेसबुक एड्स की मदद से हम एडवांस टार्गेटिंग कर सकते हैं और आपने हिसाब से लोकेशन, जियोग्राफिक, ऑडियंस और भी बहोत कुछ एड्स मैनेजर की मदद से मैनेजर कर सकते हैं।
3. फेसबुक बिज़नेस पेज ADs के लिए क्यों ज़रूरी है ?
Answer: फेसबुक बिज़नेस पेज ADs के लिए इसलिए ज़रूरी है क्यों की बिना फेसबुक बिज़नेस पेज के एड्स नहीं चल सकती. ADs को चलने क लिए आपके पास एक फेसबुक बिज़नेस पेज होना ही चाहिए.
4.Facebook Ads Manager kya hota hai? फेसबुक एड्स मैनेजर क्या होता है ?
Answer: फेसबुक ADs मैनेजर फसबुक् का टूल होता है जिसकी मदास से फेसबुक पर ADs बनाये, चलाये और मॉनिटर किये जाते हैं।
5. Campaign Objective kya hota hai?
Answer: आपके ADs का कैंपेन ऑब्जेक्टिव यह दर्शाता है की आपके ADs का मैं गोआल क्या है, अवेयरनेस फैलाना, आपने ब्रांड को लोगो तक पंहुचा, लीडस् लाना या आपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाना.
6. Facebook Ads mein Audience targeting kaise hoti hai ?
Answer: फेसबुक ADs में ऑडियंस की टार्गेटिंग location based , age, gender, interests, behaviors, aur custom audience बना कर करि जाती है.
7. CPC aur CPM kya hote hain | फसेबूक ADs में CPC aur CPM क्या होते हैं ?
Answer: फसेबूक ADs में CPC = Cost per Click और CPM = Cost per 1000 impressions होता है.
8. Ad Set aur Ad mein kya difference hai | फेसबुक ADs में Ad Set aur Ad में क्या अंतर है ?
Answer: फेसबुक ADs के Ad Set में आप audience, budget और placement decide करते हो, वही दूसरी तरफ Ad का मतलब है creative, text, image/video.
9. प्लेसमेंट क्या होता है ?| What is Ads Placement ?
Answer: फेसबुक ADs में ADs दिखने की जगह जैसे की jaise की Facebook Feed, Instagram Stories, Messenger, Audience Networkको प्लेसमेंट कहते हैं.
10. Facebook Ads ke liye minimum budget kitna chahiye? फेसबुक ADs के लिए मिनिमम बजट कितना होना चाहिए ?
Answer: फेसबुक ADs को चलने के लिए काम से काम $1 per day per ad set होना चाहिए . लेकिन Recommended budget ज़्यादा से ज़्यादा होना चाहिए अच्छे रिजल्ट्स के लिए.
Dosto yeh the humare top 10 basic Facebook Ads Interview Questions ab hum aage badhte hain kuch medium tough Facebook Ads Interview Questions ki taraf.
11. Facebook Pixel कोड क्या होता है | What is Facebook Pixel ?
Answer: फेसबुक पिक्सेल कोड एक तरह का Tracking code होता है जिसे वेबसाइट पर िंसलिंक किया जाता है जिससे user actions (purchase, lead, add-to-cart)ट्रैकिंग की जाती है.
12. फेसबुक ADs में Custom Audience क्या है ?
Answer: फेसबुक ADs में आप अपनी वेबसाइट पे आये हुए कस्टमर, वेबसाइट विजिटर को दुबारा से रेटार्गेट कर सकते हैं।
13. Lookalike Audience क्या है ?
Answer: Facebook आपके बेस्ट कस्टमर्स से मिलते हुए नए कस्टमर्स को ढूंढ़ता है जिससे Lookalike Audience कहते हैं.
14. Campaign Budget Optimization (CBO) क्या है ?
Answer: Campaign Budget Optimization campaign लेवल पर सेट होता है और फेसबुक इससे खुद से ही बेस्ट ADs को ज़्यादा बजट देता है.
15. Facebook Remarketing क्या है | What is Facebook remarketing ?
Answer: फेसबुक रीमार्केटिंग उन् लोगों को टारगेट करना है जो पहले से आपके ADs या आपकी वेबसाइट के साथ इंटरेस्ट कर चुके हैं.
16. फेसबुक एड्स में Conversion Rate के होता है ?
Answer: फेसबुक ADs में Conversion Rate वो Percentage होती है जिन लोगों ने आपके ADs को देख के कोई एक्शन लिया , जैसे की बुकिंग की, या फॉर्म फइलल किआ या कॉल की. (purchase, signup) ÷ clicks.
17. फेसबुक ADs में CTR (Click Through Rate) क्या होता है ?
Answer: फेसबुक ADs में CTR Percentage of impressions होता है , जिसका मतलब jinhone आपके ADS पर click kiya.
18. फेसबुक ADs में Split Testing या A/B टेस्टिंग क्या होती है ?
Answer: फेसबुक एड्स में A/B टेस्टिंग का मतलब है कोई एक जैसे 2 ADs को टेस्ट करना ((creative, audience, placement))और उस में से बेस्ट परफ़ॉर्मर को चुन लेना और दूसरे ADs को बंद कर देना.
19. Facebook Ads में bidding strategy क्या होती है ?
Answer: Facebook Ads में bidding strategy का मतलब है Lowest Cost, Cost Cap, aur Bid Cap जिसमे आप डीडे करते हैहो की आप ADs में कितने पैसे लहरच करना चाहते हो।
20. Ad Relevance Diagnostics क्या है ?
Answer: Ad Relevance Diagnostics ADs की Quality Ranking, इंगेजमेंट रेट Engagement Rate और aur Conversion Rate रैंकिंग्स को चेक कर के परफॉरमेंस का पता लगाना है।
Dosto yeh the next 10 Intermediate Level (11–20) Facebook Ads Interview Questions ab hum aage badhte hain kuch advance level Facebook Ads Interview Questions ki taraf.
21. Attribution विंडो क्या है ?
Answer: Attribution विंडो Time frame है जिसमे फेसबुक कंवरसीओंस को ट्रैक किया जाता है (e.g., 7-day click, 1-day view).
22. Dynamic Creative Ads क्या होते हैं ?
Answer: Facebook खुद से automatically multiple headlines, images, CTA टेस्ट करता है और बेस्ट कॉम्बो दिखता है उसी को Dynamic Creative Ads कहते हैं।
23. Advantage+ Placements ka kya benefit hai?
Answer: Facebook सभी ADs के प्लेसमेंट, इसका मतलब जहा जहाADs लगाए गए हैं वो सब चेक करता है एंड ज़्यादा से ज़्यादा बेस्ट कन्वर्शन लेन की कोशिश करता है।
24. Warm Audience और Cold Audience में क्या अंतर है ? mein difference?
Answer: Warm Audience = existing engaged users. Cold Audience होते हैं बिलकुल नई लोग जिन्होंने ब्रांड क साथ इंटरेक्ट नहीं क्या है।
25. Lead Ads और Conversion Ads में क्या डिफरेंस होता है ?
Answer: Lead Ads वो एड्स होते हैं जो Facebook form के अंदर होते हैं और Conversion Ads वो ADs होते हैं जो वेबसाइट पर Pixel से ट्रैक होते हैं।
26. अगर ADs disapproved हो जाये तोह क्या करना चाहिए?
Answer: अगर ADs disapproved हो जायेंगे को सबसे पहले में Facebook की पालिसी चेक करूँगा, अड़ एडिट करूँगा या अपील करूँगा.
27. ROAS (Return on Ad Spend) कैसे निकला जाता है ?
Answer: Revenue ÷ Ad Spend. Example: $1000 revenue / $100 spend = 10 x ROAS.
28. High Frequency होने से क्या होता है ?
Answer: एक ही ad बार बार दिखने से audience बोर हो जाती है और CTR गिर जाता है.
29. Reporting करने के लिए क्या क्या key metrics चेक करते हो ?
Answer: CTR, CPC, CPM, Conversion Rate, ROAS और Frequency.
30.एक successful campaign का उद्धरण बताओ
Answer: Example: E-commerce client ke liye lookalike + remarketing run kiya, CTR 3% se 6% हुआ और ROAS 4x मिला।
आशा करता हु की आपको इन टॉप 30 Facebook Ads Interview Questions को पढ़ने क बाद आपको अपने इंटरव्यू में सहायता ज़रूर मिलेगी , अपने दोस्तों क साथ भी यह Facebook Ads Interview Questions शेयर करें।
Tags : Facebook Ads Interview Questions, Facebook Ads Interview Questions In Hindi, Top 30 Facebook Ads Interview Questions In Hindi, Best Facebook Ads Interview Questions In Hindi, Facebook Ads Interview Questions