Digital Marketing Kya Hai | Digital Marketing क्या हैं और इसके फायदे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Digital Marketing क्या हैं और इसके फायदे

आज के इस लेख में हम बात करने wale हैं digital marketing क्या है (Digital marketing kya hai)

जैसा कि अब आप सब जानते हैं कि India digital होता  जा रहा है , इसका मतलब यह है कि जितने भी इंडिया में  business है वो online आते जा रहे हैं क्योंकि उन्हें online आने का महत्व पता लग गया  है और साथ ही यह भी पता लग गया है की Digital Marketing Kya Hai और इसका कैसे सही इस्तिमाल करना चाहिए .

अगर बात कर पहले के ज़माने की तो आज से 10-15 साल पहले लोग  इतना ज़्यादा digital marketing से वाकिफ नहीं थे, लेकिन आज क दौर में सभी business को पता लग गया  है कि उन्हें अपनी online presence  बनानी होगी नहीं तो वहीं के  वहीं रह जाएंगे और उनका competitor उनसे बहोत ही  आगे निकल जाएगा।

Digital Marketing Kya Hai ? What Is Digital Marketing?

आइये बात करते हैं Digital Marketing Kya Hai : Digital Marketing अपने business को ऑनलाइन लाने  की प्रक्रिया है. इसमें हम अलग अलग तरीकों से अपने  business के  लिए प्रचार करते हैं, जिस से की दुनिया हमारे business को जान सके। 

Digital Marketing हमे अपने  business को online mode या माध्यम से बढ़ने में मदद करता है.

पहले के  ज़माने  में  किसी भी business की marketing offline हुआ करती थी, जैसे की रोड पर बड़े बड़े बैनर लगा कर या पैम्फलेट बाँटे जाते थे, या  news paper में ads  लगा दिए जाते थे.

लेकिन आज के  ज़माने में जैसे जैसे सब चीज़ें digital होता जा रहे हैं,  तो अब मार्केटिंग करने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं।काफी लोग बस एहि सोचते हैं की digital marketing kya hai, तो सरल शब्दों में इसका मतलब है online marketing या internet marketing जिसमे की आपके business की marketing online medium के द्वारा की जाती है जैसे हम digital marketing कहते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य प्रकार | Types Of Digital Marketing

Digital Marketing के मुख्य प्रकार इस तरह से हैं : 

1- SEO : Search Engine Optimization

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही आइये अब हम जानते हैं SEO Kya Hai और किसी भी Business के लिए यह क्यों ज़रूरी है ?

SEO में किसी भी business की website बना कर उसे सर्च इंजन जैसे की Google,  Yahoo , bing etc के लिए Optimize किया जाता है, जिस से की आपकी वेबसाइट आपके business से जुड़े हुए keyword पर रैंक करती है जहां से खरीदार आपकी website तक पहुंच जाता  है और आपको  business मिलता है. SEO करने के लिए आपके पास आपके business की एक अच्छी website होनी चाहिए. 

2-SMM : Social Media Marketing

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही आइये अब हम जानते हैं Social Media Marketing Kya Hai और किसी भी Business के लिए यह क्यों ज़रूरी है ?

सोशल मीडिया मार्केटिंग में हम Instagram, Facebook, Twitter, LinkedIn etc. प्लेटफ़ॉर्म पर एड्स चलाते हैं और नया-नया Content, images पोस्ट करते हैं, जिसके द्वारा किसी भी ब्रांड की वैल्यू या Brand Awareness बधाई जाती है.

3-Email Marketing

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही आइये अब हम जानते हैं Email Marketing Kya Hai और किसी भी बिज़नेस के लिए यह क्यों ज़रूरी है ?

Email marketing, digital marketing का एक पार्ट है, जिसमे मध्यान मसे हम customers तक सीधे एक ka ek  personalized email भेज कर communicate या contact कर सकते हैं.

4-Pay Per Click

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही आइये अब हम बात करते हैं Pay Per Click Kya Hai और किसी भी बिज़नेस के लिए यह क्यों ज़रूरी है ?

Pay Per Click में हम ADs के द्वारा अपनी वेबसाइट , प्रोडक्ट या सर्विस पेज पर ट्रैफिक लाते हैं या Leads Generate करते हैं, जिस से हमारा बिज़नेस बड़ा होता है .

5-Affilaite Marketing

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही आइये अब हम जानते हैं Affiliate marketing Kya Hai और यह क्यों ज़रूरी है ?

Affiliate marketing में हम किसी भी affiliate program को join करते हैं, जैसे कि Amazon Affiliate Program, Flipkart Affiliate Program or Meesho Affiliate Program. इसके बाद हम यहाँ पे आपने कोई भी product का चयन करते हैं और अलग अलग जगह जैसे की WhatsApp group , सोशल मीडिया इत्यादि पर promote करके sales लाते हैं,  जिसमे हमे हर एक sale पर कुछ कमीशन मिलता है , इस प्रोसेस को Affiliate Marketing कहा जाता है.

6-Influencer Marketing

Digital Marketing Kya Hai के साथ ही अब हम बात करते हैं Influencer Marketing, जिसमे हम किसी भी जाने माने social media influencer की मदद से अपनी सर्विसेज और प्रोडक्ट को promote करते हैं. इसे Influencer Marketing marketing कहते हैं.

Digital Marketing Ke Fayde?

आज की तारीख में डिजिटल मार्केटिंग किसी भी व्यापार को आगे बढ़ाने और ग्राहकों या प्रशंसकों को बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। इसके कुछ फ़ायदे इस प्रकार हैं:

Target Audience Tak Pahuch

हम Digital Marketing के माध्यम से अपनी Target Audience तक आराम से पहुँच सकते हैं. Digital Marketing का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि हम Location, Interest और Behavior के आधार पर अपनी टारगेटिंग को search कर लेते हैं.

Cost Effectiveness

Digital Marketing एक बहुत ही आसान और कम खरचीला तरीका है जिस से आप किसी भी बिज़नेस को एक बड़ा ब्रांड बना सकते हैं , यहाँ पर आप कम Budget में अपनी service या अपने product को promote करके अपने  बिज़नेस को लोगों तक पंहुचा सकते हैं और उससे बड़ा बना सकते हैं.

Global Reach

मान लीजिये मेरा कोई Business India में है और में उसे पूरे world में फैलाना चाहता हूँ , साथ ही यह भी चाहता हु की पूरी दुनिया के लोग मेरे business को जाने और मेरा प्रोडक्ट या मेरी सर्विसेज को खरीदें। तोह इसके लिए एक मात्रा तरोका Digital Marketing हैं जिसकी मदद से में अपने व्यवसाय को दुनिया के सामने ला सकता हूँ और उसे बड़ा बना सकता हूँ. 

Fast and Effective

पहले के ज़माने में चलती थी Traditional Marketing जिसमें results आने में काफ़ी time लग जाता था, लेकिन आज के दौर में सबसे ज़्यादा चल रही है  Digital marketing. जिसके माध्यम से हम अपने brand  या business को कुछ ही समय में बड़ा बना सकते है. हमे बस आपने  campaign चलाने  हैं, जिस से हमारा product या हमारी सर्विसेज काफी काम समय में लोगों तक पहुंच जाएँगी। 

Brand Awareness

Digital Marketing के माध्यम से हम अपने Brand को दुनिया के किसी भी कोने में पंहुचा सकते हैं और अपनी brand awareness यानि की ब्रांड की वैल्यू को बढ़ा सकते हैं. 

Flexibility

Digital marketing में हम अपने run किए हुए campaigns को आपने हिसाब से कभी भी बंद कर सकते हैं , चला सकते हैं।  जब की यह सुविधा हमे पुराणी Traditional Marketing में नहीं मिलती थी.

High conversion rate

Digital Marketing के माध्यम से हम right audience को target करके अपने product या अपनी सर्विसेस को बेच सकते हैं. इसमें आपकी investment होती है लेकिन यकीन मानिये यहाँ पे आपको High conversion rate मिलता है जिसका मतलब है की आपने 1000 रुपए  लगाए और आपने उस से 10.000 रुपए कमाए। 

Digital Marketing क्यों ज़रूरी है? Why Digital marketing is Important?

आज के दौर में हर कोई स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है और किसी भी उत्पाद (product) या सेवा (service) के लिए Google पर खोज करता है। लोग अक्सर रिव्यूज़ (reviews) पढ़कर ही अपना निर्णय लेते हैं।

ऐसे में, अगर कोई भी व्यापार (business) आज की तारीख़ में ऑनलाइन नहीं है, तो वह बहुत ज़्यादा पीछे है। इसका कारण यह है कि उसके प्रतिद्वंद्वी (competitors) अपनी वेबसाइट बनाकर, सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज करके, और Google, Yahoo जैसे सर्च इंजनों पर अपने व्यापार को प्रचारित (promote) करके न केवल अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपनी ब्रांड पहचान (brand awareness) को भी मज़बूत करते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ़, अगर आप अपने व्यापार को ऑनलाइन नहीं लाते हैं, तो आने वाले समय में या तो आपको यह कदम उठाना पड़ेगा, या फिर अपना व्यापार बंद कर देना होगा, क्योंकि आप अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले में टिक नहीं पाएँगे

Digital Marketing का भविष्य | Future of Digital Marketing

Artificial Intelligence yani ki AI उपकरणों और वीडियो कंटेंट ने डिजिटल मार्केटिंग के भविष्य को और भी मज़बूत बना दिया है।

आने वाले समय में, डिजिटल मार्केटिंग और ज़्यादा उन्नत (advanced) होता जाएगा, क्योंकि ज़्यादातर व्यवसाय (businesses) ऑनलाइन आते रहेंगे। इससे उन्हें ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी, उनकी ब्रांड पहचान (brand awareness) बढ़ेगी और उनका व्यापार भी विकसित होगा।

इसलिए, आने वाले दौर में डिजिटल मार्केटिंग में बहुत ज़्यादा अवसर (scope) हैं। यदि कोई छात्र है, तो वह आज ही डिजिटल मार्केटिंग को सीखना शुरू कर सकता है और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है।

Digital Marketing Ke Practical Examples

जिस तरह से  Zomato या Blink it ने एक बहुत ही स्मार्ट  तरीक़े से digital marketing को use करके अपने brand को इतना बड़ा बना लिया है और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ही घर घर पहुंच गए हैं /

इन्होंने सोशल मीडिया कैंपेन चलाने और आकर्षक ऑफ़र्स (offers) देने के लिए Digital Marketing इस्तेमाल किया है। इसके माध्यम से, उन्होंने अपने प्रशंसकों (customers) तक घर-घर पहुँच बनाई है और ग्राहकों की पसंद के अनुसार नए-नए ऑफ़र्स डिज़ाइन किए हैं।

अब, यह कंपनी केवल एक Food delivery सेवा तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि एक मज़बूत ब्रांड बन चुकी है।

इसी तरह, Flipkart और Amazon ने भी डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके न सिर्फ़ भारत के हर घर और हर शहर तक, बल्कि भारत के बाहर भी अपने ब्रांड को बहुत बड़ा बना लिया है।

इसे ही Digital Marketing की ताक़त कहते हैं!

Conclusion of Digital Marketing Kya Hai

हमारे इस article Digital Marketing Kya Hai को आप सब तक पहुँचाने का यह उद्देश्य था जिसकी आपको digital marketing ke bare में basic knowledge हो जाए कि digital marketing क्या है और अगर आप 1 business Warren Owner हैं अगर आप एक student हैं तो आप इसे कैसे अपने life में इन hall कर सकते हैं जिससे कि आपको business व्यापक arth यह बहुत ही ज़्यादा ऊंचाइयों par चला जाएगा क्योंकि जैसे जैसे digital जैसे जैसे पूरा व digital hota जा रहा है तो आपको digital marketing अपील को alag करना ही.

यह भी पढ़ें:- Read Our Latest Blog

SEO Kya Hai | What is Search Engine Optimization
Content Writing Kya Hai​ और सफल Content Writer Kaise Bane ?
SEO Interview Questions In Hindi 2025

Tags : Digital Marketing Kya Hai, SEO Kya Hai, PPC Kya Hai, SMM Kya Hai, Digital Marketing Kya Hai, Digital

Leave a Comment