आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं Email Address के बारे में.
Table of Contents
जैसे की: Email Address ka Kya Matlab Hota Hai , Email Id Kaise Banaye, Email Aur Gmail Mein Kya Antar Hai Etc
तो आइये इस ब्लॉग की शुरुआत करते हैं.
ईमेल एड्रेस का मतलब ? (Email Address ka Kya Matlab Hota Hai)
ईमेल एड्रेस का मतलब होता है, इलेक्ट्रॉनिक मेल या फिर शॉर्ट में हम इसे कह सकते हैं ईमेल आईडी (Email Id).
हर किसी व्यक्ति की इंटरनेट पर एक अलग email id होती है, जिससे कि हम उसे कोई भी मैसेज या ईमेल भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. इंटरनेट पर यह एक बिजनेस या किसी भी व्यक्ति को संदेश भेजने का तरीका है.
आमतौर पर Email Id में दो भाग होते हैं:
1- यूजर का नाम (User Name)
Email Id का जो पहला भाग है उसे हम यूजर नेम (user name) कहते हैं. जो किसी भी बिजनेस या व्यक्ति के नाम या आइडेंटिफिकेशन पर होता है. जैसे की amit@gmail.com में amit इसके यूजर का नाम है. और gmail.com इसके ईमेल सर्विस प्रोवाइडर का नाम है.
2- डोमेन नेम (Domain Name)
डोमेन नेम किसी भी ईमेल एड्रेस का यह दूसरा भाग होता हैvजो कि किसी वेबसाइट या ईमेल सर्वर का एड्रेस होता है
जैसे की amit@hindimetechtalk.com में hindimetechtalk.com इसके वेबसाइट ईमेल सर्वर का नाम है.
इन दोनों ईमेल को देखते ही आपको पता लग जाएगा कि अमित नाम का कोई यूजर है जो आपको मेल भेज रहा है , और दूसरे ईमेल में आपको पता लग जाएगा कि Amit नाम का कोई बंदा है जो hindi me tech talk कंपनी में काम करता है.
ईमेल आईडी कैसे बनाएं ? Email Id Kaise Banaye
किसी भी ईमेल आईडी को बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ सरल स्टेप्स का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार है:
Step 1: अपना ईमेल सर्विस प्रोवाइडर चुने (Choose Your Email Service Provider)
सबसे पहले आपको एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर चुनना होगा जैसे की:
1- याहू मेल (Yahoo Mail)
2– माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
3– जीमेल – गूगल (Gmail – Google)
4-या आपका खुद का डोमेन (अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो)
Step 2: अपना अकाउंट बनाएं (Create Your Account)
आपने जो भी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर स्टेप वन (Step1) में चुना है जैसे की हम यहाँ पे Gmail चुनते हैं तो उसकी वेबसाइट पर जाएं और वहां साइन अप करें या क्रिएट अकाउंट (Create Account) पर क्लिक करें.
Step 3: अपना यूजर नेम और पासवर्ड चुने (Choose User Name and Password)
यहां आपको एक यूनिक यूजर नेम और एक पासवर्ड चुनना होगा. यहां ईमेल एड्रेस के पहले भाग को हम यूजर नेम कहते हैं.
Step 4: अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें
यहां आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स जैसे की नाम , एड्रेस , फोन नंबरऔर security question दर्ज करने होंगे.
Step 5: अकाउंट को वेरीफाई करें (Verify Your Account)
यहां आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको अपने फोन नंबर पर या ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन का कोड प्राप्त होगा उसको वेरीफाई करें.
Step 6: अपना मनपसंद ईमेल एड्रेस सेटअप करें (Choose Your Email Address)
अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद आपका ईमेल एड्रेस सेटअप हो जाएगा. अब आप किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं या किसी से भी ईमेल प्राप्त कर सकते हैं.
अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स (Steps) के दौरान आपको किसी भी तरीके की परेशानी आती है तो आप हमें Email करके पूछ सकते हैं या अपने ईमेल सर्विस प्रोवाइडर सपोर्ट टीम से भी संपर्क कर सकते हैं.
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ? (Email Aur Gmail Mein Kya Antar Hai)
नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के द्वारा हम जानेंगे कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
अब बात करेंगे हम ईमेल (Email) की :
एक मेल सिस्टम है जो की ऑनलाइन या कहु इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी संदेश प्राप्त करने और भेजने के काम आता है.
इंटरनेट पर काफी सारे ईमेल सर्विस प्रोवाइडर हैं जिनमें से किसी के साथ भी ईमेल सर्विस का प्रयोग किया जा सकता है जैसे कि Gmail, Outlook, Yahoo mail इत्यादि.
ईमेल एक जनरल टर्म है जो की किसी भी ईमेल सर्विस के लिए use की जा सकती है चाहे वह Yahoo mail हो चाहे Gmail हो चाहे Outlook मेल हो, या कोई अन्य ईमेल सर्विस प्रोवाइडर हो.
अब बात करेंगे हम जीमेल (Gmail) की :
जीमेल (Gmail) गूगल के द्वाराअपने यूजरों को प्रदान की गई एक फ्री ईमेल सर्विस है जिसको use करकेआप किसी को भी फ्री में ईमेल या संदेश भेज सकते हैं, और उनसे ईमेल प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप जीमेल को उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक नया गूगल (Google)अकाउंट बनाना होगा.
उदाहरण के लिए ईमेल एक पेड़ है और जीमेल उस पेड़ की एक टहनी है. आप ईमेल को भेजने के लिए किसी भी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर का use कर सकते हैं लेकिन जीमेल सर्वश्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि, Gmail के साथ Google आपको काफी सारे फीचर्स और सर्विसेज भी प्रदान करता है.
Email से रिलेटेड हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद !
Frequently Asked Question
Q1. Email Address ka kya matlab hota hai?
Email Address ek electronic mail identity hoti hai jisse hum online messages bhej aur receive kar sakte hain. Yeh do parts mein hota hai: username (user ka naam) aur domain name (email service provider).
Q2. Email ID kaise banaye?
Email ID banana simple hai. Pehle ek service provider choose karein (Gmail, Yahoo, Outlook), phir sign up karein, personal details fill karein, username & password select karein, account verify karein aur aapki email ID ready ho jaayegi.
Q3. Email aur Gmail mein kya antar hai?
Email ek general term hai jo kisi bhi service provider ke liye use hoti hai (Yahoo, Outlook, Gmail). Lekin Gmail Google ki free email service hai jo extra features ke saath aati hai.
Q4. Gmail best email service provider kyon mana jaata hai?
Gmail ko best mana jaata hai kyunki yeh free, secure aur easy-to-use hai. Saath hi, yeh Google Drive, Calendar, Meet aur strong spam protection jaise advanced features provide karta hai.