Upwork Kya Hai और Upwork से पैसे कैसे कमाए ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज हम बात करने  वाले हैं Upwork क बारे में ,Upwork  kya hai aur Upwork se paise kaise kamaye​ ?

Upwork का परिचय | Upwork Kya Hai ?

Upwork Kya Hai : Upwork एक अमेरिकन फ्रीलांसिंग कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर San Francisco, California में है।Upwork कंपनी का गठन 2013 में  ही किया गया था। 

Upwork कैसे काम करता है ?

यह  एक मार्किट प्लेस है जहा पे सर्विसेज को ख़रीदा और बेचा जाता है। 

यहाँ पर दो तरह के लोग होते हैं. एक buyer यानि की खरीददार और एक seller यानि की जो सर्विसेज बेचने वाला है। 

मान लीजिये, आपको आपने बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट की ज़रूरत हैं . और आप upwork के ज़रिए एक अच्छा वेबसाइट बनाने वाला डेवलपर ढूँडते हैं .

तो यहाँ पे आप अलग अलग डेवलपर्स से ऑनलाइन मिल सकते हैं, अपने प्रोजेक्ट को लेके बात कर हैं और अपनी ज़रूरत के हिसाब से एक अच्छा सा सेलर चुन  के काम शुरू करा सकते हैं .

दूसरी तरफ अगर आप ख़ुद एक फ्रीलांसर या कहु सर्विस प्रोवाइडर हैं तो यहाँ पे आप अपनी skills जैसे की वेबसाइट बनाना , सोशल मीडिया , मार्केटिंग, graphic designing और भी काफ़ी सारी सर्विस को बेच के अच्छा खड़ा पैसा बना सकते हैं।

Upwork पर अकाउंट कैसे बनाएं ? | How to Create Account On Upwork?

Upwork पे अकाउंट बनाने  के लिए आपको सबसे पहले कुछ बेसिक चीज़े चाहिए. जैसे कि:

1- ईमेल आईडी (email -id)

2-एक प्रोफेशनल प्रोफाइल फोटो

3-पेमेंट इनफार्मेशन (जैसे कि बैंक अकाउंट डिटेल्स , PayPal इत्यादि.

Upwork पे आपनी प्रोफाइल कैसे बनाये | प्रोफाइल बनाने की प्रक्रिया :

आइये निचे दिए गए स्टेप्स की मदद से हम जानते हैं कि आपको Upwork kay hai aur Upwork पे प्रोफाइल कैसे  बनानी है।

Step-1

सबसे पहले आपको https://www.upwork.com/ पे आ जाना है और ऊपर की तरफ़ राइट साइड में साइनअप का ऑप्शन है उसपे लिक कर लेना है ।

Step-2

यह आप पर निर्भर करता है की आप एक client की तरह सर्विस को खरीदने के लिए Upwork पे अकाउंट बना रहे हैं या एक freelancer की तरह आओनी सर्विसेज को बेचने कि लिए।

फ़िलहाल के लिए यहाँ हम एक फ्रीलांसर, यानी की जिसे अपनी सर्विसेज बेच कि पैसे कमाने हैं उसके संदर्भ में बात करेंगे , तोह “I am a freelancer looking for work”  पे क्लिक करें।

Step-3

उसके बाद इस स्टेप में आपको यहाँ पे आपनी सारी डिटेल जैसे कि , फर्स्ट नेम ,लास्ट नाम, email id , country भरनी हैं जिसके बाद एक स्ट्रांग password  चुने , और फिर check box पे टिक लगा कर create my account पे क्लिक कर दें ।

Step-4

जो भी Email id आपने यहाँ पे डाली है उस email के inbox पे जाये.

Step-5

email पे आने कि बाद नीचेवेरिफ़ाई पिक्चर में दिखाए गए verify email कि बटन पे क्लिक करके आपना अकाउंट वेरीफाई करें।

Step-6

अपने आकउंट को वेरीफाई करने के बाद आपको आगे के छोटे छोटे स्टेप्स की तरफ़ बढ़ना है और तब यह स्किल्स ऐड करने वाला पेज आएगा , यहाँ पे आपको अपनी स्किल्स ऐड कर देनी है , जैसे मैंने आपनी skills में add किया है ऐड की है डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

Step -7

iske बाद आपको छोटे छोटे 10 पॉइंट्स भर देने है अपनी Skills के हिसाब से. और फिर अपना एक्सपीरियंस , एजुकेशन, अबाउट(about) जैसे छोटे छोटे फील्ड भर लेने हैं .

जिसमे जो 9th पॉइंट होगा वो होगा hourly rate यानी कि 1 hour के काम के आप कितना चार्ज करेंगे.

आपको इससे भी भर  देना है , शुरुवात में कोशिश कीजिए की रेट काफ़ी कम ही रखिये , जैसे की $5 to $10

फिर आपको १० और लास्ट पॉइंट पे आ जाना है ,जहा आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे की फोटो, ाड्डरी ेट्स फइलल करें और आगे प्रोसीड करदें। 

बस फिर कुछ इस तरह से आपकी प्रोफाइल बन के रेडी हो जाएगी।।

Frequently Asked Questions :

Q : Upwork Kya hai ?

Upwork ek freelancing ka platform hai jaha pe aapne apne skills ko services k roop me bech/sell kar skate hain aur kafi sare paise bana sakte hain.

Q :What is connects in Upwork | Upwork mein connects kya hote hain ?

Kisi bhi job ko apply karne k liye apko kuch coins ki zarurat hoti hai, jinhe aap work mein connects kehte hain.

Tags : Upwork Kya Hai | Upwork Se Paise Kaise Kamaye | Upwork Kya hai | How To Earn Money From Upwork | Upwork Kya Hai

Leave a Comment