Domain name kya hota hai और इसे अपनी Website के लिए कैसे खरीदें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आइये इस ब्लॉग में हम जानते है की Domain name kya hota hai

अगर आपका कोई business है और आपको अभी तक नहीं पता की Domain name kya hota hai तो यह ब्लॉग आपके लिए है इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की Domain name kya hota hai और इससे कैसे खरीद सकते है.

अगर आप चाहते हैं अपने business को internet पर live लेके जाना और उसकी एक पहचान बनाना तो सबसे पहले आपको अपने business ke लिए एक नाम का चुनाव करना होगा.

मान लीजिए आपका कोई business है शूज (shoes) का तो आप चुनाव कर सकते हैं luxuryshoes.com , StepStyleHub.com, UrbanSoleStore.com, TrendWalks.com, EliteFootwears.com, ShoeSphere.com या और कोई नाम जो आपको पसंद है।

जब आप अपनी वेबसाइट क लिए तोह एहि डोमेन आने वाले टाइम  पे आपके बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान होगी , लोग आपके बिज़नेस को ऑनलाइन या इंटरनेट पर इसी नाम से जानेंगे। 

अब हम बात करेंगे domain क्यों ज़रूरी है

किसी भी business के  लिए domain बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है क्योंकि, domain name किसी भी business को online एक brand के रूप में दर्शाता है. और यही आपके बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान बन जाती है .

Domain name kya hota hai यह जानने के बाद आपको ज़रूरी है जानना की डोमेन कैसे ख़रीदे और कहा से खरीदें।

Domain कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Domain Name

अगर

1. टॉप लेवल डोमेन्स | Top-Level Domains (TLDs)

ये बहोत ही अच्छे लेवल के डोमेन्स मने जाते हैं जो की वर्ल्डवाइड बहोत ही पॉपुलर होते हैं. 
Example: .com, .org, .net

2. कंट्री कोड  डोमेन्स  | Country Code Top-Level Domains (ccTLDs)

यह डोमेन्स की एक कंट्री या देश को रिप्रेजेंट करते हैं. जिअसे की : .in = India, .us = USA, .uk = United Kingdom

3. जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन्स | Generic Top-Level Domains (gTLDs)

यह डोमेन्स स्पेशल परपोसेस क लिए होते हैं .
Example: .shop, .online, .tech, .xyz

4. सेकंड लेवल डोमेन्स | Second-Level Domains (SLDs)

यह डोमेन का मैं नाम होते हैं 

जैसे की : amazon.com me “amazon” एक  SLD है .

5. सब्डोमैन्स | Subdomains

यह एक डोमेन के अंदर एक्स्ट्रा सेक्शन बनाने के लिए होता है 

जैसे की : blog.example.com ya store.example.com

आप अपनी brand ke लिए domain name कैसे ले सकते हैं | How to Buy Domain Name?

अगर आपको अपने brand ke लिए domain name lena है, तो सबसे पहले आपको ऐसी websites par जाना पड़ेगा जहाँ से भारत में सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है GoDaddy.com। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने बिज़नेस के लिए कोई भी अच्छा डोमेन सर्च कर सकते हैं।

मान लीजिए आपकी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, और आपने कुछ डोमेन नेम पहले से सोच रखे हैं, जैसे digitalshiksha.com, digitalbataya.com। तो सबसे पहले आपको GoDaddy.com पर जाकर अपने चुने हुए डोमेन नेम को सर्च करना होगा कि वे उपलब्ध हैं या नहीं।

अगर डोमेन उपलब्ध है, तो आप उसे तुरंत खरीद सकते हैं और अपने ब्रांड के ऑफिशियल डोमेन नेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति तैयार कर सकते हैं।

वेबसाइट तैयार करने के लिए डोमेन नेम के अलावा आपको होस्टिंग की भी ज़रूरत होती है। आइए समझते हैं कि होस्टिंग क्या होती है।

hosting एक तरीक़े का server होता है, जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं यानि की आप अपनी website में जो भी डाटा  डालते हैं वो आपकी होस्टिंग में  जाकर  सेव हो जाता है।

एक website को बनाने ke लिए हमें कम से कम 2 चीज़ें चाहिए एक डोमेन नाम और दूसरा hosting. भारत में काफी सारे ऑनलाइन होस्टिंग प्रोवाइडर हैं जो की आपको अपने सर्वर पर आपकी वेबसाइट को होस्ट करने की परमिशन देते हैं कुछ मंथली या इयरली पैकेज लेके। जिसमे सबसे ज़्यादा जाना माना नाम है Hostinger , Hostgator , Godaddy etc. 

आप इनमे से किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से अपना मन चाहा पैकेज चुन सकते हैं और आज ही अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव कर सकते हैं। 

मैं पर्सनली अपनी जितनी भी WordPress Websites हैं उनके लिए होस्टिंगर Hostinger का इयरली प्लान लेता हु. इयरली लेने का यह फायदा है की आपको कुछ डिस्काउंट मिल जाता है और होस्टिंग सस्ती पद जाता है. वही अगर आप २ या ३ साल क लिए होस्टिंग लेते हैं अतः आपको नार्मल रेट्स से 30 % के आस पास सस्ती होस्टिंग मिल जाती है. 

आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल Domain name kya hota hai पसंद आया होगा. 

Tags : Domain In Hindi​, Domain Name Kya Hota Hai, What is Domain Name, Domain Name Kya Hota Hai

Leave a Comment