Fiverr पर आपने सबसे पहला आर्डर लेने के लिए (How To Get First Order From Fiverr) आपको निचे दी गई टिप्स का पालन करना पढ़ेगा :
Table of Contents
8 Steps How To Get First Order From Fiverr
अपनी प्रोफाइल पूरी बनाये (Create Your Complete Profile) : जब आपने शुरू कर ही दिए है तो अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से बनाये , जिसमे आप अपनी एजुकेशन, एक्सपीरियंस , एक्सपेर्टीज़ एक्सपेर्टीसे , पूरा नाम , अपनी प्रोफाइल फोटो और अपनी संपर्क जानकारी शामिल करें।
1- अपनी नीच (niche) को सेलेक्ट करें (Select Your Niche) : जिस विषय में आपको काम करने में मज़ा आता हो, और जो सर्विसेज आप क्लाइंट को प्रदान करना चाहते हैं वो चुने, एहि आपको ऑर्डर्स दिलाने में मदद करेगा.
2- प्रोफेशनल सर्टिफिकेट्स (Add Your Certificates) : अगर आपके पास कोई प्रोफेशनल सर्टिफिकेट्स हैं तोह उन्हें ज़रूर अपनी प्रोफाइल में लगाए, यह आपको ज़्यादा से ज़्यादा आर्डर लेने में मदद करेगा।
3-अपनी पहली गिग बनाये (Create Your First Gig): अपनी गिग का थंबनेल क्रिएटिव और आकर्षण बनाये जिस से की ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स आपकी गिग की तरफ अत्त्रक्ट हो और आपकी गिग पे क्लिक करें.
4-अपने कम्पटीशन को चेक करें (Check Your Competitors) : गिग बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए की जो सर्विस आप अपने क्लाइंट्स को देना चाहते हैं, उसपे कितना कम्पटीशन है , आपको अपनी कॉम्पिटिटर्स को पीछे चोर्ने क लिए अपनी गिग को उनसे बेहतर बनाना होगा।
5-पहले आर्डर क लिए सब्र करें (Wait For Your First Order) : Fiverr पे आपको पहला आर्डर मिलने में थोड़ा समय लग सकता है , जब भी कोई और्डर आता हैं तोह बायर से प्रोफेशनली बात करें और फिर अपना फर्स्ट आर्डर लें.
6-बायर की ज़रूरत को जानें (Understand Buyer Requirement) :बायर से अच्छे से और पप्रोफेशनल तरीके से बात करें, जब भी कोई बायर आपसे कांटेक्ट करता है तोह उस से अच्छे तरीके से बात करे और उसकी ज़रूरतों को समझें , यह आपको अन्य सेलर्स से अलग बनाएगा।
7-सोशल मीडिया एंड नेटवर्क शेयरिंग (Share Profile On Social Media) : अपनी प्रोफाइल को सोशल मीडिया पे और आपने जान ने वाले लोगो के साथ शेयर करें. यह आपको आर्डर दिलवाने में ज़रूर मददगार साबित होगा।
8-गुड कस्टमर सर्विस (Create Custom Services) : आपको अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करना होगा और हमेशा उन्हें अच्छी कस्टमर सर्विस देने का प्रयास करें।
Fiverr पर एक्टिव यानि की सक्रिय रहें: आपको नियमित रूप से फ़ीवरर पे एक्टिव रहना होः ऐसा करने से, और लोगों के मुकाबले आपको आर्डर मिलने के चान्सेस ५०% बढ़ जाते हैं
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की फ़ीवरर पे पहला आर्डर मिलने में आपको थोड़ी देर ज़रूर हो सकती है लेकिन समर्पण और प्रोफेशनलिज्म के साथ, आपके लिए यह संभावना है कि आपका पहला आर्डर आएगा।
Visit Fiverr Website : fiverr.com
में आशा करता हु की आपको इस ब्लॉग के द्वारा पता चल गया होगा कि Fiverr पर अपना सबसे पहला आर्डर कैसे लें (How To Get First Order From Fiverr) .
हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने क लिए आपका धन्यवाद.